Lalu Prasad Yadav News: 22 अप्रैल को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद से लालू प्रसाद की रिहाई और पटना आने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। परिवार और समर्थकों के लिए इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है। बताया गया है कि लालू प्रसाद एक-दो दिनों में पटना आ सकते हैं। डाेरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दी है। लेकिन कागजातों के चक्कर में वे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि लालू प्रसाद एम्स से डिस्चार्ज होकर 30 अप्रैल की शाम तक पटना आ सकते हैं।
तेज प्रताप यादव के बगावती तेवर, मां के आवास में उनके शिफ्ट होने समेत राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए लालू प्रसाद के आगमन का खास महत्व देखा जा रहा है। उनके जमानत के ही दिन तेजस्वी यादव की ओर से आयोजित दावत ए इफ्तार में जिस तरह से सीएम नीतीश कुमार पहुंचे, उसके बाद से राजनीतिक चर्चा का बाजार गर्म है। वैसे खुद सीएम नीतीश कुमार ने अटकलों को विराम दे दिया था। राजद की ओर से भी संभावनाओं को खारिज कर दिया गया। लेकिन ऐन वक्त पर तेज प्रताप यादव के बयान ने सियासी घमासान बचा दिया। तेज प्रताप ने दावा किया था कि लालू जी के बाहर आने पर बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव दिखेगा। हालांकि, उस दिन ही तेज प्रताप विवादों के घेरे में भी आ गए। बहरहाल अब लालू प्रसाद के पटना आने से डैमेज कंट्रोल होगा, इसकी उम्मीद समर्थकों में है।